11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिपिकों को मिलेगा पदोन्नति का लाभ

डीएम की अध्यक्षता में होगी स्थापना समिति की बैठकप्रभारी पदाधिकारियों से मांगी गयी सेवा पुस्तिकासहायक, राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिवों को मिलेगी पदोन्नतिसंवाददाता, गोपालगंजसमाहरणालय संवर्ग के लिपिकों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा. इसके लिए 14 जनवरी, 2015 को डीएम की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक होगी. इसमें लिपिकों, राजस्व कर्मचारियों व पंचायत सचिवों […]

डीएम की अध्यक्षता में होगी स्थापना समिति की बैठकप्रभारी पदाधिकारियों से मांगी गयी सेवा पुस्तिकासहायक, राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिवों को मिलेगी पदोन्नतिसंवाददाता, गोपालगंजसमाहरणालय संवर्ग के लिपिकों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा. इसके लिए 14 जनवरी, 2015 को डीएम की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक होगी. इसमें लिपिकों, राजस्व कर्मचारियों व पंचायत सचिवों को पदोन्नति का लाभ दिया जायेगा. स्थापना उपसमाहर्ता कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों को एसीपी, एमएसीपी, सेवा संपुष्टि से लाभान्वित किया जाना है, जिसको लेकर सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ सहित सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारियों से उनके कार्यालय में कार्यरत लिपिकों, राजस्व कर्मचारियों, पंचायत सचिवों सहित ग एवं घ के कर्मियों की सेवा पुस्तिका, विशेष चरित्री, वार्षिक कार्य विवरणी की मांग की गयी है. ताकि, पदोन्नति का लाभ दिया जा सके. पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कर्मियों की सेवा पुस्तिका एवं वार्षिक कार्य विवरणी जिला स्थापना शाखा में चार दिनों के अंदर जमा करना सुनिश्चित करें. ताकि, कर्मियों को इस लाभ से वंचित नहीं होना पड़े.इन कर्मियों को अब तक नहीं मिली सेवा पुस्तिकासमाहरणालय के विभिन्न शाखाओं सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में कार्यरत लिपिकों को अब तक सेवा पुस्तिका नहीं मिली है. इनमें सामाजिक सुरक्षा कोषांग के लिपिक बालेश्वर प्रसाद साह, मृत लिपिक शिव कुमार श्रीवास्तव, रवींद्र प्रताप, भोला राम, योगेंद्र तिवारी, रहमत मियां, हरिहर शर्मा, दिलीप कुमार सिंह को सेवा पुस्तिका अब तक अप्राप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें