21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोमचांच थाना परिसर में अवैध खनन

कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना परिसर में सफाई अभियान के नाम पर पत्थर का अवैध खनन हो रहा है. पिछले कई दिनों से चल रहे इस कार्य की सूचना शनिवार को मीडिया को मिली. पूछे जाने पर थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार इससे इनकार किया. कहा : यहां खनन कार्य नहीं, सफाई का काम हो […]

कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना परिसर में सफाई अभियान के नाम पर पत्थर का अवैध खनन हो रहा है. पिछले कई दिनों से चल रहे इस कार्य की सूचना शनिवार को मीडिया को मिली. पूछे जाने पर थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार इससे इनकार किया. कहा : यहां खनन कार्य नहीं, सफाई का काम हो रहा है. वर्षो से थाना परिसर की जमीन में पत्थर होने की संभावना जतायी जा रही थी.

मशीन से हो रहा है खनन

थाना परिसर में खनन के लिए पहले तो खनन विभाग की अनुमति जरूरी थी. खनन के बाद निकलनेवाले पत्थर को बेच कर राजस्व सरकारी खजाने में जमा होता, लेकिन इन नियमों को ताक पर रख दिया गया. थाना परिसर में ड्रीलर मशीन के सहारे मजदूर पत्थर को तोड़ने में लगे हैं. पत्थर निकालने के लिए हाइड्रा मशीन के अलावा अन्य मशीनों का भी उपयोग हो रहा है. बताया यह भी जाता है कि विस्फोटक का प्रयोग कर बड़े पत्थरों को तोड़ा गया. खनन कार्य के लिए बाहरी आदमी को ठेका दिया गया है.

करीब 30 ट्रक पत्थर बेच दिया : जानकारी के अनुसार, डोमचांच थाना परिसर में अवैध माइनिंग कर अब तक करीब 30 हाइवा ट्रक से ज्यादा पत्थर निकाला जा चुका है. निकाले गये पत्थर न तो थाना परिसर में हैं और न ही थाना प्रभारी इसका जवाब दे पा रहे हैं. जानकारी के अनुसार खनन से निकले इन पत्थरों को ठेका लेनेवाले व्यक्ति ने बाजार में बेच दिया.

खनन नहीं, सफाई हो रही है : थाना प्रभारी

पूछे जाने पर डोमचांच थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार ने पहले टालने की कोशिश की. फिर मुस्कुराते हुए कहा, भाई ये खनन नहीं, थाना परिसर की सफाई हो रही है. उनसे जब पूछा गया कि खनन से निकला पत्थर बाहर क्यों बेचा गया, तो उन्होंने कहा कि बेचा नहीं एक आदमी को दे दिया है. आगे कहा : 3-4 ट्रक पत्थर ही दिया है. खनन से संबंधित अनुमति के सवाल पर उन्होंने कहा कि अनुमति नहीं ली है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई : डीसी

कोडरमा डीसी के रवि कुमार ने कहा कि थाना परिसर में अवैध माइनिंग की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा है तो खनन पदाधिकारी से जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी. इधर, एएसपी नौशाद आलम ने कहा कि सभी थानों में सफाई अभियान चलाने का निर्देश था. यदि सफाई के नाम पर खनन हुआ है, तो गलत है. जांच के बाद कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें