14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल टेट पास उम्मीदवारों ने डीइओ को घेरा

फोटोरोस्टर जारी करने की कर रहे थे मांग गया. स्पेशल टेट (उर्दू/बंगला) पास उम्मीदवारों ने शनिवार को डीइओ ऑफिस में हंगामा किया और डीइओ को घेरा. वह चौथे चरण का शिक्षक नियुक्ति के लिए प्रारंभिक शिक्षकों का अब तक रोस्टर जारी नहीं किये जाने से आक्रोशित थे. उनका आरोप है कि 2011 में उर्दू शिक्षकों […]

फोटोरोस्टर जारी करने की कर रहे थे मांग गया. स्पेशल टेट (उर्दू/बंगला) पास उम्मीदवारों ने शनिवार को डीइओ ऑफिस में हंगामा किया और डीइओ को घेरा. वह चौथे चरण का शिक्षक नियुक्ति के लिए प्रारंभिक शिक्षकों का अब तक रोस्टर जारी नहीं किये जाने से आक्रोशित थे. उनका आरोप है कि 2011 में उर्दू शिक्षकों का 1027 पद स्वीकृत किया गया था. इनमें मात्र 20 पद पर ही नियुक्ति हो पायी थी. शेष 2007 पद खाली रह गये थे. पर, चौथे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई है और उम्मीदवारों की संख्या अधिक है तो पद मात्र 287 बताया जा रहा है. आखिर शेष पद कहां गये? डीइओ से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक सौ से अधिक की संख्या में उपस्थित उम्मीदवारों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, डीइओ प्रतिभा कुमारी ने यह कर कर हंगामा शांत कराया कि जिला पदाधिकारी से अनुमोदन के बाद पुराने पदों का रोस्टर जारी कर दिया जायेगा. इधर, आक्रोशित उम्मीदवारों ने इस शर्त पर शांत हुए कि सोमवार तक इस समस्या का हल निकल जाना चाहिए. अन्यथा बाध्य होकर उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें