चंदन मुखी ने हैट्रिक समेत चार विकेट झटकेझारखंड 6/93विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16जमशेदपुर. झारखंड ने कटक में चल रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के लिए पूर्वी क्षेत्र के लीग मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को पहली पारी में 189 रनों पर रोक दिया. झारखंड की ओर से चंदन मुखी ने हैट्रिक सहित कुल चार विकेट झटके. जवाब में झारखंड ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाये थे.हिमाचल प्रदेश ने शुक्रवार के स्कोर दो विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया. चंदन मुखी ने आर सिंह (10) को अपूर्व आनंद के हाथों लपकवाया. इसके बाद सी सिंह को खाता खोलने से पहले ही पगबाधा आउट कर अपना दूसरा शिकार किया. यह मैच के 49वें ओवर की अंतिम गेंद थी. चंदन ने फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर हिमाचल के कप्तान एस जामवल को विश्वजीत कुमार सिंह की गेंद पर लपकवाया. जामवल का खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला. चंदन मुखी ने 16 ओवर की गेंदबाजी में 40 रन देकर चार खिलाडि़यों को आउट किया. झारखंड की ओर से अपूर्व आनंद ने 49 रन देकर तीन विकेट लिया. जुनैद अशरफ को एक विकेट मिला. हिमाचल की ओर से आर पुरोहित ने 50 एस ठाकुर ने 42 रन बनाये.जवाबी पारी में झारखंड की शुरुआत भी कमजोर रही. झारखंड ने छह विकेट के स्कोर पर 93 रन बनाये हैं. झारखंड अभी हिमाचल की पहली पारी 189 से 96 रन पीछे है, जबकि उसके चार विकेट शेष हैं. झारखंड की ओर से आदित्य नारायण 4, विश्वजीत कुमार सिंह 5, नयन प्रकाश 21, हेमंत कुमार 26 श्रेष्ठ सागर 10 व आदित्य सिंह ने नाबाद 19 रन बनाये हैं. हिमाचल की ओर से पीजी कश्यप, एस जामवल और आर पुरोहित ने दो-दो विकेट लिये.
Advertisement
झारखंड ने हिमाचल को 189 पर समेटा
चंदन मुखी ने हैट्रिक समेत चार विकेट झटकेझारखंड 6/93विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16जमशेदपुर. झारखंड ने कटक में चल रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के लिए पूर्वी क्षेत्र के लीग मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को पहली पारी में 189 रनों पर रोक दिया. झारखंड की ओर से चंदन मुखी ने हैट्रिक सहित कुल चार विकेट झटके. जवाब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement