19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों के फंसे कर्ज की समस्या एक साल में दूर करने की जरूरत : राजन

पुणे: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिये बैंकों के फंसे कर्ज की समस्या और दूसरे संभावित एनपीए खातों को एक साल में पुनर्गठित करने की जरुरत पर जोर दिया. राजन ने सारी घरेलू बचतों को वित्तीय प्रणाली में लाने का पक्ष लिया है ताकि वृद्धि […]

पुणे: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिये बैंकों के फंसे कर्ज की समस्या और दूसरे संभावित एनपीए खातों को एक साल में पुनर्गठित करने की जरुरत पर जोर दिया.

राजन ने सारी घरेलू बचतों को वित्तीय प्रणाली में लाने का पक्ष लिया है ताकि वृद्धि के लिए जरुरी वित्तीय संसाधन उपलब्ध हो सकें.राजन यहां बैंकों व वित्तीय संस्थान प्रमुखों के दो दिवसीय सम्मेलन ज्ञान संगम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘अल्पकालिक समयावधि (12 महीने तक में) एनपीए को साफ करने तथा उसके बाद दूसरे दबाव वाले कर्ज के पुनर्गठन की जरुरत है ताकि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके.’सार्वजनिक बैंकों की कुल फंसे कर्ज यानी गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सितंबर 2014 आखिर में 2.43 लाख करोड रूपये से अधिक थी. शीर्ष 30 एनपीए खाते 87,368 करोड रूपये या सार्वजनिक बैंकों के कुल एनपीए के 35.9 प्रतिशत के बराबर है.

राजन ने कहा कि बैंकरों द्वारा ईमानदारी से लिए गए वाणिज्यिक फैसलों में अगर कोई गलती होती है तो सरकार को उनका बचाव करना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘अगर इस तरह के फैसलों के लिए अधिकारियों की खिंचाई की जाती है तो जोखिम से बचने के लिए अच्छे फैसलों में देरी होगी.’राजन ने मौजूदा वैश्विक हालात में बैंकिंग प्रणाली के अंतरराष्ट्रीयकरण की जरुरत भी जताई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें