सिमडेगा. झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने एसडीओ से मुलाकात कर मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में मजदूरों व रिक्शा चालकों के लिये रैन बसेरा का निर्माण करने, ठंड को देखते हुए गरीबों व असहायों के बीच कंबल का वितरण करने की मांग की है.
कहा गया है कि विभिन्न स्थलों पर निर्माण कार्य जारी है, जिसमें मजदूरों को कम मजदूरी दी जा रही है. ठेकेदारों द्वारा मात्र 150 रुपये दिये जा रहे हैं, जबकि सरकार द्वारा निर्धारित दर इससे कहीं अधिक है. टैक्सी स्टैंड उपलब्ध रहने के बावजूद भी चालक वाहनों को मुख्य मार्ग पर लगाते हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
एक अन्य ज्ञापन में कहा गया है कि सेवई में चिकित्सालय भवन का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य सेवई निवासी ज्योति प्रसाद करा रहे हैं. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का भुगतान रोक दिया गया है. उन्होंने मजदूरों का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की है.