– खेलकूद, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद व अन्य प्रतियोगिताएं होंगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए इस महीने हर बच्चा, हर विद्यालय शीर्षक का दो दिवसीय बाल समागम का आयोजन होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि विभागीय प्रधान सचिव के आदेश पर आयोजन किया जा रहा है. सभी विद्यालयों को निर्देश दिया जा रहा है. बाल समागम का आयोजन पहले स्कूल स्तर पर फिर प्रखंड व जिला स्तर पर होगा. विद्यालय स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थी प्रखंड स्तरीय बाल समागम में शामिल होंगे. इसी तरह प्रखंड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चे जिला स्तरीय बाल समागम में शामिल होंगे. हर स्तर पर बनेगी संचालन समितिआयोजन के मद्देनजर विद्यालय से लेकर जिला स्तर पर संचालन समिति का गठन किया जाना है. विद्यालय स्तरीय कमेटी में अभिभावक, ग्राम शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंध समिति व पंचायती राज के सदस्यों को शामिल किया जाना है. प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन संबंधित प्रखंड पदाधिकारी और जिला स्तरीय कमेटी का गठन उपायुक्त की अध्यक्षता में किया जाना है.विभिन्न स्तर पर आयोजन की तिथिविद्यालयों में : 19-20 जनवरी प्रखंड : 22-23 जनवरी जिला : 30-31 जनवरी——————————कक्षावार प्रतियोगिताएं- पहली से आठवीं : चित्रकला- पहली से पांचवीं : 100, 200, 400 मीटर दौड़ / 50 मीटर बोरा व जलेबी रेस- छठी से आठवीं : 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़ / लंबी कूद व ऊंची कूद / वाद-विवाद, निबंध व भाषण
BREAKING NEWS
Advertisement
स्कूल, प्रखंड व जिला स्तर पर बाल समागम 19 से
– खेलकूद, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद व अन्य प्रतियोगिताएं होंगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए इस महीने हर बच्चा, हर विद्यालय शीर्षक का दो दिवसीय बाल समागम का आयोजन होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि विभागीय प्रधान सचिव के आदेश पर आयोजन किया जा रहा है. सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement