पटना. नीतीश कुमार अब अपराधियों को संरक्षण देनेवालों के दोस्त बन गये हैं. उन पर अब जनता को भरोसा नहीं है. उन्होंने जनादेश के साथ विश्वासघात कर यह भरोसा तोड़ा है. ये बातें विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा उनके जैसे अवसरवादियों का सफाया करने को कमर कस चुकी है. उन्होंने कहा कि सूबे के अस्पतालों का हाल बेहाल है. सरकारी अस्पतालों में मशीनों की मरम्मत के नाम पर इतना बिल बना दिया गया है कि उतने में कई मशीनें खरीदी जा सकती हैं. दवाएं एक्सपायर होने के पहले ही फेंक दी जा रही हैं. श्री यादव ने कहा कि 15 वर्षों तक बिहार को लूटनेवाले कह रहे हैं कि भाजपा ने उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया. उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या यह सच नहीं है कि राजद के राज में बिहार की विकास दर शून्य से भी नीचे था. क्या यह सच नहीं है कि राजद शासन ने अपराध के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.
अपराधियों को संरक्षण देनेवालों के दोस्त बन गये नीतीश : नंदकिशोर
पटना. नीतीश कुमार अब अपराधियों को संरक्षण देनेवालों के दोस्त बन गये हैं. उन पर अब जनता को भरोसा नहीं है. उन्होंने जनादेश के साथ विश्वासघात कर यह भरोसा तोड़ा है. ये बातें विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा उनके जैसे अवसरवादियों का सफाया करने को कमर कस चुकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement