19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निधन पर संवेदनाओं का तांता

समस्तीपुर. वरीय अधिवक्ता उमेश प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन पर शनिवार को शोक सभा का आयोजन करते हुए अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा. न्यायालय प्रकोष्ठ में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शलेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. वहीं वकील संघ भवन में संघ के उपाध्यक्ष कमलेश्वर झा की […]

समस्तीपुर. वरीय अधिवक्ता उमेश प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन पर शनिवार को शोक सभा का आयोजन करते हुए अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा. न्यायालय प्रकोष्ठ में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शलेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. वहीं वकील संघ भवन में संघ के उपाध्यक्ष कमलेश्वर झा की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. वक्ताओं ने स्व. सिंह के निधन से संघ को क्षति बताया. दूसरी ओर जनवादी लेखक संघ ने बीआरबी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य राम नारायण राय उर्फ भयंकरजी के निधन पर शोक सभा हुई. अध्यक्षता उपाध्यक्ष डॉ रामदेव महतो ने की. मौके पर शाह जफर इमाम, कृष्ण कुमार सिन्हा थे. उजियारपुर : भाजपा महामंत्री राम दुलार चौरसिया के माता मुन्नर देवी का निधन शनिवार को हो गया. प्रखंड अध्यक्ष परमेश कुशवाहा, मंडल अध्यक्षा यशवंत कुमार चौधरी समेत कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है. मोरवा : प्रखण्ड क्षे़त्र की सबसे बुजुर्ग महिला महासुन्दरी देवी का निधन हो गया. मृतका उमेश झा की नानी है. उनके निधन पर प्रो. अवधेश झा, राज कुमार आनंद, शिशिर कुमार, राजेश कुमार राजू, पूरण कुमार, शिवनन्दन शर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें