विशाखापत्तनम. भाजपा के विशाखापत्तनम से लोकसभा सांसद के हरि बाबू ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार अंाध्रप्रदेश और पुडुचेरी को जोड़नेवाले 600 किलोमीटर के अंतर्देशीय जलमार्ग को बढ़ावा देगी, ताकि वाणिज्यिक उत्पादों का परिवहन किया जा सके. उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परियोजना की अनुमानित लागत 2,400 करोड़ रुपये है, जिसका लक्ष्य आंध्रप्रदेश के गोदावरी जिले में काकीनाडा की नहरों को पुडुचेरी से जोड़ना है. हरि बाबू ने कहा कि फिलहाल राष्ट्रीय जलमार्ग-4 का फिलहाल विकास हो रहा है, जो आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी को जोड़ता है. उन्होंने कहा कि एनडब्ल्यू-4 को चार प्रमुख मालवाहक क्षेत्रों (काकीनाडा, कृष्णा, दक्षिण आंध्रप्रदेश और चेन्नई) में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को विजयवाड़ा में अंतर्देंशीय जलमार्ग परियोजना पर परामर्श बैठक होगी. इसमें केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेेंकैया नायडू, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री और जहाजरानी मंत्री पी राधाकृष्णन, आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्र के सांसद आदि भाग लेंगे.
अंतर्देशीय जलमार्गों को बढ़ावा देगी सरकार : हरि बाबू
विशाखापत्तनम. भाजपा के विशाखापत्तनम से लोकसभा सांसद के हरि बाबू ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार अंाध्रप्रदेश और पुडुचेरी को जोड़नेवाले 600 किलोमीटर के अंतर्देशीय जलमार्ग को बढ़ावा देगी, ताकि वाणिज्यिक उत्पादों का परिवहन किया जा सके. उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परियोजना की अनुमानित लागत 2,400 करोड़ रुपये है, जिसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement