मांझा: थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में एक दलित महिला के साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिये गये. इस संबंध में महिला के देवर चुनचुन नट ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उसने कहा है कि उसकी भाभी रूबी खातून को गांव के ही छोटन नट सहित चार लोगों ने लाठी-डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया.
साथ ही उसके कपड़े फाड़ दिये. चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि महिला से छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषी को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.