सिडनी. ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने एक महिला को फेसबुक पर बदनाम करने के लिए 12500 डॉलर का जुर्माना लगाया है. महिला ने फेसबुक पर एक पोस्ट में अपने पूर्व पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रपट के मुताबिक 12 दिसंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट के अनुसार, रोबिन ग्रीव ने अपनी शादी के 18 साल बाद अपने पति मीरो डाब्रोव्सकी से अलग होने का फैसला लिया है. पोस्ट में उन्होंने तलाक की वजह घरेलू हिंसा और दुर्व्यहार बताया था. पश्चिम ऑस्ट्रेलियाई जिले की अदालत के न्यायाधीश ने स्कूल अध्यापक डाब्रोव्सकी के पक्ष में फैसला सुनाया. न्यायाधीश ने कहा कि ग्रीव इस बात को साबित नहीं कर पायी हैं कि उनकी टिप्पणी में सच्चाई है. न्यायाधीश ने कहा, पति के घर में घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार आम है और किसी गवाह की अनुपस्थिति में यह भी मुमकिन है कि एक जीवनसाथी दूसरे पर उसकी छवि धूमिल करने के लिए आरोप लगा रहा हो. उन्होंने हालांकि कहा कि इस मामले में ग्रीव एक विश्वसनीय गवाह नहीं हैं और उन्होंने वही कहा और लिखा जो उनके पक्ष का समर्थन करता हो. रपट के मुताबिक, न्यायाधीश ने कहा कि पूर्व पति डाब्रोव्सकी के सबूतों में भी विश्वसनीयता की कमी है. लेकिन मामले की तह तक जाने के बाद उन्होंने उसके पक्ष में फैसला सुनाने का निर्णय लिया.
BREAKING NEWS
फेसबुक पर पति को किया बदनाम, महिला पर फाइन
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने एक महिला को फेसबुक पर बदनाम करने के लिए 12500 डॉलर का जुर्माना लगाया है. महिला ने फेसबुक पर एक पोस्ट में अपने पूर्व पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रपट के मुताबिक 12 दिसंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट के अनुसार, रोबिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement