त्रपाकिस्तान की छवि बिगाड़ने के भारतीय प्रोपेगेंडा का हिस्सा बतायाएजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान ने शनिवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था विस्फोटक सामग्री से भरी पाकिस्तानी नौका को भारतीय तट रक्षकों ने गुजरात के तट पर रोक लिया था और उसमें सवार लोगों ने विस्फोट कर पोत को उड़ा दिया. घटना 31 दिसंबर और एक जनवरी की मध्य रात्रि को पोरबंदर के तट से लगभग 365 किमी दूर हुई बतायी जाती है. इसके साथ ही कयास लगाये जाने लगे थे कि यह वर्ष 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमलों की ही तरह एक और हमले की साजिश थी.विदेश विभाग के प्रवक्ता तसनीम असलम ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है. कहा है कि कराची से कोई भी नौका खुले समुद्र में नहीं गयी है. पाकिस्तान रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने भी खबरों को खारिज किया. कहा कि भारतीय 31 दिसंबर को दो पाकिस्तानी रेंजर्स की हत्या से ‘ध्यान भटकाने की कोशिश’ कर रहे हैं. कहा, ‘यह पाकिस्तान की छवि बिगाड़ने के भारतीय प्रोपेगेंडा का एक हिस्सा है.’भारत का दावातटरक्षक पोत ने मछली पकड़नेवाली नौका को रुकने की चेतावनी दी, ताकि चालक दल और सामान की जांच की जा सके. लेकिन, नौका ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी और भारत की समुद्री सीमा से दूर भागने की कोशिश की और आगे जाकर विस्फोट कर नौका को डुबो दिया.
नौका को रोकने की खबरों को पाक ने किया खारिज
त्रपाकिस्तान की छवि बिगाड़ने के भारतीय प्रोपेगेंडा का हिस्सा बतायाएजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान ने शनिवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था विस्फोटक सामग्री से भरी पाकिस्तानी नौका को भारतीय तट रक्षकों ने गुजरात के तट पर रोक लिया था और उसमें सवार लोगों ने विस्फोट कर पोत को उड़ा दिया. घटना 31 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement