नयी दिल्ली: पर्यावरण संरक्षण के अंर्तगत जल एवं उर्जा संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रेलवे ने एक अलग निदेशालय का गठन किया है. यह निदेशालय सार्वजनिक परिवहन को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए काम करेगा.
Advertisement
पर्यावरण संरक्षण के लिये रेलवे ने बनाया अलग निदेशालय
नयी दिल्ली: पर्यावरण संरक्षण के अंर्तगत जल एवं उर्जा संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रेलवे ने एक अलग निदेशालय का गठन किया है. यह निदेशालय सार्वजनिक परिवहन को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए काम करेगा. रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेलवे का नया विभाग पर्यावरण प्रबंधन निदेशालय जल संसाधन के […]
रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेलवे का नया विभाग पर्यावरण प्रबंधन निदेशालय जल संसाधन के प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के लिये जिम्मेदार होगा. नया निदेशालय जल एवं उर्जा ऑडिट भी करेगा और पर्यावरण प्रबंधन से जुड़े सभी मामलों से निपटेगा.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेलवे में सौर तथा पवन उर्जा जैसे हरित ईंधन के अधिकतम उपयोग जैसी पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को बढावा देने को लेकर गंभीर हैं. पर्यावरण निदेशालय के प्रमुख, सलाहकार रैंक के रेलवे के अधिकारी होंगे. इसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ट्रैफिक कमर्शियल, जमीन एवं सुविधाएं, वित्त एवं सामान्य विभाग से छह कार्यकारी निदेशक नये निदेशालय में शामिल होंगे.
अधिकारी ने कहा कि इन छह कार्यकारी निदेशकों को पर्यावरण प्रबंध निदेशालय में काम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मंत्रालय रेलवे की जमीन पर फलों के पेड़ लगाने पर भी विचार कर रहा है और जल संरक्षण के लिये रणनीति तैयार कर रहा है.
फिलहाल रेलवे में करीब दो दर्जन निदेशालय हैं और अब इसमें एक और संख्या का इजाफा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement