15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुए के विवाद में चले ईंट-पत्थर, फायरिंग

भभुआ (कार्यालय) : बबुरा गांव में गुरुवार को जुआ खेलने के दौरान शुरू हुए विवाद ने शुक्रवार को बड़ा रूप ले लिया. दो पक्षों में जम कर ईंट-पत्थर चले व चार बार फायरिंग भी की गयी. इस घटना में करीब आठ लोग घायल हो गये हैं. सभी का भभुआ सदर अस्पताल में इलाज किया गया. […]

भभुआ (कार्यालय) : बबुरा गांव में गुरुवार को जुआ खेलने के दौरान शुरू हुए विवाद ने शुक्रवार को बड़ा रूप ले लिया. दो पक्षों में जम कर ईंट-पत्थर चले व चार बार फायरिंग भी की गयी. इस घटना में करीब आठ लोग घायल हो गये हैं. सभी का भभुआ सदर अस्पताल में इलाज किया गया. एक को बनारस रेफर कर किया गया.
एसपी एसके नायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोहनिया एसडीपीओ सहित आधा दर्जन थानों के पुलिस बल को तैनात किया है. एसपी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नामजद आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. फरार लोगों की कुर्की जब्ती की जायेगी. साथ ही एक हजार लोगों पर 107 की कार्रवाई की जायेगी. उक्त लोगों से एक से 10 लाख तक का बांड भरवाया जायेगा. ऐसा नहीं करने पर जेल जाना पड़ेगा.
गौरतलब है कि एक जनवरी को जुआ खेलने के दौरान नशे की हालत में दो लोगों में विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया. वहीं, शुक्रवार की सुबह अचानक एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को पीट दिया गया. इससे मामला एक बार फिर भड़क गया व दोनों ओर से जम कर ईंट-पत्थर व गोलियां चलीं. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मोहनिया, एएसपी अभियान, भभुआ थानाध्यक्ष व एसडीओ भभुआ ने मामले को शांत कराया. पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई. इस घटना में जिउत राम, शिवनाथ राम, अजमेरी कुरैशी, मुनीब कुरैशी, कल्लू कुरैशी, श्रद्धा कुंवर, अंजनी कुंवर व सुरेंद्र राम जख्मी हो गये.
शांति समिति की हुई बैठक
घटना के बाद एएसपी अभियान, भभुआ थानाध्यक्ष सहित वरीय अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक भी की. इसमें लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाये. एक पक्ष के लोग बैठक छोड़ कर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें