मुंबई : सिनेमा की गुणवत्ता को बढावा देने के लिए शहर में जल्द ही एक फिल्म सांस्कृतिक केंद्र खोला जाएगा. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने मुंबई के उपनगरीय इलाके बांद्रा स्थित परियोजना के लिए हाथ मिलाया है.
Advertisement
मुंबई में फिल्म सांस्कृतिक केंद्र खोलने के लिए BMC-NFDC ने मिलाया हाथ
मुंबई : सिनेमा की गुणवत्ता को बढावा देने के लिए शहर में जल्द ही एक फिल्म सांस्कृतिक केंद्र खोला जाएगा. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने मुंबई के उपनगरीय इलाके बांद्रा स्थित परियोजना के लिए हाथ मिलाया है. फिल्म सांस्कृतिक केंद्र में एक प्रदर्शनी हॉल, 100 सीटों वाला डिजिटल सिनेमा, […]
फिल्म सांस्कृतिक केंद्र में एक प्रदर्शनी हॉल, 100 सीटों वाला डिजिटल सिनेमा, एक पठन एवं अनुसंधान पुस्तकालय, किताबों की एक दुकान और एक जलपान गृह होगा. परियोजना के लिए एनएफडीसी को बीएमसी एक बाल थिएटर 30 साल की अवधि के लिए पट्टे पर देगी. एनएफडीसी के पास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरुप थिएटर के नवीनीकरण और उन्नयन कार्य की जिम्मेदारी होगी.
सिनेमा को बढावा देने के उद्देश्य से शैक्षिक एवं उन्नयन संबंधी गतिविधियों के साथ एनएफडीसी को फिल्म प्रदर्शन के लिए परिसरों का इस्तेमाल करने का अधिकार दिया गया है. महानगरपालिका आयुक्त सीताराम कुंते ने कल एक आधिकारिक समारोह में अन्य हस्तियों एवं एमसीजीएम तथा एनएफडीसी दोनों के अधिकारियों की मौजूदगी में थिएटर की चाबियां एनएफडीसी की प्रबंध निदेशक नीना लाठ गुप्ता को सौंपीं.
कुंते ने यहां समारोह को संबोधित करते हुए कहा,’ हमने परियोजना पर एनएफडीसी से हाथ मिलाया क्योंकि हमें मौजूदा एवं गैर संचालित थिएटर को फिर से दुरुस्त करने तथा एक ऐसा अद्वितीय फिल्म केंद्र खोलने का उनका विचार पसंद आया जो अच्छे सिनेमा में व्यापक हितों को बढावा तथा भारतीय फिल्म उद्योग के उन्नयन में योगदान देगा.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement