17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं दिया रुपये तो खिला दिया जहर

परिवार का दावा : अस्पताल ले जाते समय जहर खिलाने की दी थी जानकारी जोड़ा बागान इलाके के वैष्णव सेठ स्ट्रीट की घटना पीड़िता के परिवारवालों की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार कोलकाता : रुपये देने से इनकार करने पर एक युवक ने अपने मित्र को जहर खिला दिया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक […]

परिवार का दावा : अस्पताल ले जाते समय जहर खिलाने की दी थी जानकारी
जोड़ा बागान इलाके के वैष्णव सेठ स्ट्रीट की घटना
पीड़िता के परिवारवालों की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : रुपये देने से इनकार करने पर एक युवक ने अपने मित्र को जहर खिला दिया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम लोकनाथ शर्मा (22) है. वह जोड़ाबागान इलाके के वैष्णव सेठ स्ट्रीट का रहने वाला था. बड़ाबाजार इलाके में सर्फ तैयार करने के कारखाने में वह काम करता था. पीड़ित युवक के परिवार का आरोप है कि उसके इलाके का निवासी राजेंद्र गुप्ता ने लोकनाथ को जहर खिलायी है.
जिसके बाद उसे उल्टी की शिकायत मिलने के बाद अस्पताल ले जाने पर लोकनाथ की मौत हो गयी. मृतक के परिवार वालों ने राजेंद्र गुप्ता के खिलाफ हत्या की शिकायत जोड़ाबागान थाने में दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा. पीड़ित युवक की मां राजकुमारी शर्मा ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह उनका बेटा गुरुवार को भी काम पर गया था. शाम को राजेंद्र उसकी कंपनी में आया और रुपये मांगने लगा.
रुपये देने से मना करने पर बहाने बना कर राजेंद्र उसे अपने साथ सियालदह ले गया. जहां उससे फिर से रुपये की मांग की गयी. वहां भी रुपये देने से मना करने पर राजेंद्र ने उसका मोबाइल छीन कर उसे जहर पिला दिया. किसी तरह वहां से घर लौट कर लोकनाथ ने सारी घटना उन्हें बतायी. इसी बीच उसे उल्टियां होने लगी. तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजेंद्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इलाके के निवासी अशोक शर्मा का आरोप है कि इसके पहले भी आरोपी राजेंद्र के ऊपर इलाके के लोगों को धमका कर रुपये वसूलने का आरोप लग चुका है.
वहीं, बलराम साव का आरोप था कि हर बार इलाके में मारपीट व धमका कर रुपये मांगने की घटना के बाद राजेंद्र गुप्ता को चेतावनी दी गयी थी, लेकिन वह नहीं माना और इलाके में सीधे साधे युवक लोकनाथ के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दे दिया. पूरे मामले पर स्थानीय थाने का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लोकनाथ की मौत जहर के कारण होने का खुलासा हुआ है. उसके पेट से मिले जहर को जांच के लिए भेजा गया है. पीड़ित परिवार के आरोप के आधार पर राजेंद्र को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. शनिवार को अदालत में पेश करने के बाद आरोपी युवक से पूछताछ कर इस घटना के पीछे के मकसद के बारे में पता चल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें