सिडनी : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के तीन दिन बाद अब पूरा फोकस नये कप्तान विराट कोहली के साथ भारतीय टेस्ट टीम के नये युग के आगाज पर है. कोहली छह जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां आखिरी टेस्ट में मोर्चा संभालेंगे.
धौनी क्रिकेट के मैदान पर और बाहर भी नजर नहीं आ रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट द्वारा दोनों टीमों के लिये रविवार को आयोजित हाई टी में भी हिस्सा नहीं लिया. धौनी के संन्यास के मायने हैं कि वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन उन्हें न्यौता दिया गया था. उनकी गैर मौजूदगी में कोहली आकर्षण का केंद्र थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और एबट के साथ तस्वीरें खिंचवाई.