निगम कर्मियों को मिला लोक संवेदना अभियान का प्रशिक्षण फोटो संख्या-21 व 22परिचय- लोक संवेदना का प्रशिक्षण देते नगर आयुक्त व उपस्थित कर्मीदरभंगा. निगम कार्यालय में आनेवाले व्यक्ति को पहले सम्मानजनक ढंग से बैठने का आग्रह करना, उन्हें पानी पीने का अनुरोध करना, उनकी समस्या को धैर्यपूर्वक सुनना, कार्य पूरा होने की संभावित तिथि बताना, यदि उनका कार्य अन्य कार्यालय से संबंधित हैं तो उन्हें इसकी जानकारी देना. लोक संवेदना अभियान का प्रशिक्षण निगम सभागार में देते हुए नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने शुक्रवार की शाम निगम कर्मियों को उक्त बातें कही. नगर आयुक्त ने निगम कार्यालय में वर्षों से खराब वाटर कूलर को शीघ्र ठीक करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने शौचालय के निकट बोर्ड लगाने का निर्देश दिया कि आमजन भी इसका उपयोग कर सकते हैं. नगर आयुक्त ने प्रधान सहायक को निर्देशित किया कि उनके कार्यालय कक्ष के सामने शिकायत पेटी लगवायें तथा उसे प्रतिदिन खोलकर संबंधित विभागों में उन आवेदनों को भेजें.उन्होंने सफाई अधिदर्शकों को जनप्रतिनिधियों से अच्छा व्यवहार करने की भी नसीहत दी. इससे पूर्व नगर प्रबंधक पांडेय अरविंद अनुरूप ने सरकारी आदेश का हवाला देते हुए निगम कर्मियों को लोक संवेदना अभियान की विधिवत जानकारी दी. ज्ञात हो कि सरकार के प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार ने सभी विभागों को कर्मियों के बीच लोक संवेदना अभियान का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है. इस मौके पर नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम, वरीय राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, प्रधान सहायक राकेश कुमार सहित सभी प्रशाखा प्रभारी, सफाई अधिदर्शक एवं निगम कर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आगंतुकों से करें सम्मानजनक व्यवहार : नगर आयुक्त
निगम कर्मियों को मिला लोक संवेदना अभियान का प्रशिक्षण फोटो संख्या-21 व 22परिचय- लोक संवेदना का प्रशिक्षण देते नगर आयुक्त व उपस्थित कर्मीदरभंगा. निगम कार्यालय में आनेवाले व्यक्ति को पहले सम्मानजनक ढंग से बैठने का आग्रह करना, उन्हें पानी पीने का अनुरोध करना, उनकी समस्या को धैर्यपूर्वक सुनना, कार्य पूरा होने की संभावित तिथि बताना, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement