ढोरी व बीएंडके एरिया के स्टाफ अफसर भी बदले बेरमो. शुक्रवार की शाम अचानक सीसीएल कथारा एरिया के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव का स्थानांतरण सीसीएल मुख्यालय रांची कर दिया गया जबकि उनके स्थान पर एरिया के एजीएम एके सिंह को नया महाप्रबंधक बनाया गया है. श्री सिंह ने पदभार भी ग्रहण कर लिया. प्रबंधकीय सूत्रों की मानें तो पूर्व जीएम श्री राव का नाम एग्रीड लिस्ट में था. इसलिए विजिलेंस के दबाव के बाद उन्हें जीएम के पद से हटाया गया. मालूम हो कि श्री राव ने गत 30 सितंबर 2014 को यहां पूर्व जीएम केके मिश्र के स्थान पर पदभार ग्रहण किया था. तीन माह के अंदर ही उनका स्थानांतरण हो गया. इधर ढोरी के स्टाफ ऑफिसर (सिविल) एके सिंह का स्थानांतरण पिपरवार एरिया कर दिया गया है. जबकि श्री सिंह के स्थान पर पिपरवार के स्टाफ ऑफिसर (सिविल) एसके सिन्हा की पदस्थापना की गयी है. इसी तरह बीएंडके एरिया के स्टाफ ऑफिसर (सिविल) एहसान अहमद का स्थानांतरण रजहरा एरिया किया गया है. वहीं इनके स्थान पर एनके एरिया के स्टाफ ऑफिसर (सिविल) बीके सिंह की पदस्थापना की गयी है.
एके सिंह बने कथारा के नये जीएम
ढोरी व बीएंडके एरिया के स्टाफ अफसर भी बदले बेरमो. शुक्रवार की शाम अचानक सीसीएल कथारा एरिया के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव का स्थानांतरण सीसीएल मुख्यालय रांची कर दिया गया जबकि उनके स्थान पर एरिया के एजीएम एके सिंह को नया महाप्रबंधक बनाया गया है. श्री सिंह ने पदभार भी ग्रहण कर लिया. प्रबंधकीय सूत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement