7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां की खबर/ पेज 7

एक वोट से गिरी दनियावां प्रमुख की कुरसीदनियावां . दनियावां प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को दनियावां प्रमुख पल्लवी भारती के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद हुई वोटिंग में एक वोट से दनियावां प्रमुख की कुरसी गिर गयी. सभागार भवन में बुलायी गयी विशेष बैठक की अध्यक्षता उपप्रमुख रेणु कुमारी ने […]

एक वोट से गिरी दनियावां प्रमुख की कुरसीदनियावां . दनियावां प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को दनियावां प्रमुख पल्लवी भारती के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद हुई वोटिंग में एक वोट से दनियावां प्रमुख की कुरसी गिर गयी. सभागार भवन में बुलायी गयी विशेष बैठक की अध्यक्षता उपप्रमुख रेणु कुमारी ने की और वर्तमान प्रमुख को बनाये रखने पर अपना पक्ष रखा, परंतु विरोधी गुट के पंचायत समिति सदस्य बबलू कुमार ने इसका जम कर विरोध किया. इसके बाद नौ सदस्योंवाले सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का फैसला लिया गया. इसमें पांच वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में व विरोध में चार मत पड़े. इस वजह से दनियावां प्रमुख पल्लवी भारती की कुरसी एक वोट से चली गयी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वर्षा तर्वे, प्रभात कुमार रंजन, अजय कुमार, राजेंद्र रजक, कल्पना सिंधु, कमलेश कुमार व स्नेहलता समेत सभी पंचायत समिति के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें