चतरा. पत्थलगड्डा प्रखंड के लोग बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान हैं. प्रखंड के लोगों को 24 घंटे में मात्र डेढ़ घंटे बिजली मिल रही है. इस दौरान कभी फॉल्ट हुआ, तो कई दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है़ ऐसी स्थित छह माह से बनी हुई है़ बिजली आधारित रोजगार पूरी तरह ठप हो गया है. इससे कई लोग बेरोजगार हो गये हैं. नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने से परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हो रही है़ पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. लोगों ने कई बार जिले के वरीय पदाधिकारी, सांसद व विधायक से बिजली की समस्या दूर करने की मांग की, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया़ सुधार की जगह स्थिति और बदतर होती जा रही है़ प्रखंड को इटखोरी पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जाती है़ सब स्टेशन में कार्यरत कर्मी की लापरवाही से बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं होती है़ कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता के निर्देश को भी सब स्टेशनकर्मी नहीं मानते.
पत्थलगड्डा को 24 घंटे में सिर्फ डेढ़ घंटे मिलती है बिजली
चतरा. पत्थलगड्डा प्रखंड के लोग बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान हैं. प्रखंड के लोगों को 24 घंटे में मात्र डेढ़ घंटे बिजली मिल रही है. इस दौरान कभी फॉल्ट हुआ, तो कई दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है़ ऐसी स्थित छह माह से बनी हुई है़ बिजली आधारित रोजगार पूरी तरह ठप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement