20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा लाभ पाने में भी कई पेच

एक लाख का बीमा दुर्घटना मिलना आसान नहींजीवन बीमा की अन्य पॉलिसी लेनेवाले पात्र नहीं संवाददाता, गोपालगंजप्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी जन-धन योजना में यदि आप खाताधारक हैं या खाताधारक बनना चाहते हैं, तो आपको एक लाख का बीमा दुर्घटना मिलना तो तय है. लेकिन, तीस हजार रु पये बीमा लाभ तभी मिलेगा जब आप वित्त मंत्रालय […]

एक लाख का बीमा दुर्घटना मिलना आसान नहींजीवन बीमा की अन्य पॉलिसी लेनेवाले पात्र नहीं संवाददाता, गोपालगंजप्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी जन-धन योजना में यदि आप खाताधारक हैं या खाताधारक बनना चाहते हैं, तो आपको एक लाख का बीमा दुर्घटना मिलना तो तय है. लेकिन, तीस हजार रु पये बीमा लाभ तभी मिलेगा जब आप वित्त मंत्रालय द्वारा जारी पात्रता की शर्तें पूरा करेंगे. लाभ के लिए जिस हिसाब से लाखों खाते खोले गये हैं, उनमें से ज्यादातर लोगों के हाथ बीमा धनराशि नहीं लग पायेगी.इन्हें मिलेगा बीमा लाभजन-धन योजना के तहत खोले गये खातों में 30 हजार रु पये का बीमा लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनकी आयु 18 से 59 वर्ष का हो, सेवानिवृत्त ना हो, आयकर नहीं देता हो या उसकी आय से स्त्रोत पर कटौती नहीं की जाती हो. आम आदमी बीमा की 48 योजनाओं में कवर होनेवाले, जीवन बीमा की अन्य पॉलिसी लेनेवाले पात्र नहीं होंगे.बिना रु -पे कार्ड का नहीं मिलेगा लाभउतर बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी अजीत राय ने बताया कि जन-धन योजना के तहत खाता खोलने पर रु -पे कार्ड भी जरूर ले लें. क्योंकि, इसके बिना आपको दुर्घटना बीमा का लाभ नहीं मिलेगा. दुर्घटना बीमा का लाभ ऐसे खाताधारकों को मिलेगा, जो बीच-बीच में धन निकासी करते रहेंगे. इसमें एक शर्त यह भी है कि दुर्घटना के 45 दिन के अंदर एटीएम कार्ड का उपयोग पॉश मशीन या ई-कॉमर्स पर किया गया हो. खाताधारकों के आश्रित को एक लाख का क्लेम नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआइ) यानी राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा किया जायेगा. जन-धन योजना के तहत एक लाख बीमा दुर्घटना का लाभ खाताधारक को बिना रु -पे कार्ड के नहीं मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें