15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बिग बॉस” का अनुभव सारी उम्र याद रहेगा : उपेन पटेल

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ से बाहर हो चु‍के अभिनेता उपेन पटेल का कहना है कि उन्‍होंने बिग बॉस में बहुत कुछ सीखा है और यह अनुभव उन्‍हें सारी उम्र याद रहेगा. वहीं उपेन ने बताया कि वह कुछ और समय घर में बिताना चाहते थे. अचानक बीच हफ्ते में घर से बेदखल किये जाने से […]

रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ से बाहर हो चु‍के अभिनेता उपेन पटेल का कहना है कि उन्‍होंने बिग बॉस में बहुत कुछ सीखा है और यह अनुभव उन्‍हें सारी उम्र याद रहेगा. वहीं उपेन ने बताया कि वह कुछ और समय घर में बिताना चाहते थे. अचानक बीच हफ्ते में घर से बेदखल किये जाने से घर के प्रतिभागियों के साथ-साथ खुद उपेन भी हैरान हैं.

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के लिए उपेन के साथ-साथ डिम्पी महाजन, अली कुली मिर्जा, प्रीतम सिंह, करिश्मा तन्ना तथा सोनाली राउत को भी नामित किया गया था. उपेन का कहना है कि,’ मुझे लगता है अन्‍य प्रतिभागी मुझसे अच्‍छा खेल रहे हैं, इसलिए दर्शकों ने मुझे घर से बाहर करने के लिए वोट किया. मैं खुश हूं इतने समय तक मैं घर में रहा. काश और थोड़े दिन घर में रह पाता.’

वहीं बिग बॉस के घर में बारे में बताते हुए उपेन ने कहा कि घर के अंदर जानबूझकर ऐसी परिस्थितियां पैदा की जाती हैंकि घर के प्रतिभागी लड़ाई-झगड़े में पड़ जाये. दर्शकों के लिए यह शो था लेकिन मेरे लिए यह हकीकत की जिदंगी थी. मुझे दिनभर यहीं रहना था.’

बिग बॉस का फिनाले तीन जनवरी को होने वाला है. वहीं शो की एक और नयी कड़ी ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ की शुरूआत होगी. तीन जनवरी को पांच विजेताओं की घोषणा की जायेगी. चार जनवरी ये फराह खान शो को होस्‍ट करेंगी. इस कड़ी में पांच अन्‍य प्रतिभागियों की इंट्री होगी जो घर में रह रहे पुराने प्रतिभागियों से मुकाबला करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें