मुंबई :मुंबई की लाइफलाइन मानी जानें वाली मुंबई लोकल तकनीकी खराबी के कारण ठप पड़ गयी. लगभग चार घंटे की देरी के बाद ट्रेन वापस अपनी पटरी पर आ गयी है. लेकिन लोकल ट्रेन अभी भी पांच से दस मिनट की देरी से चल रही है.तकनीकी खामी की वजह से गुरुवार को मुंबई लोकल की चार घंटे के लिए बाधित हो गयी. इससे नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा.
प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की, पत्थर फेंके और रास्ता भी जाम कर दिया. इस स्थिति से निबटने के लिए पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठी चलाना पड़ा. मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल सेवा के हार्बर लाइन बाधित हुई थी. यह खराबी पैंटोग्राफ टूटन टूटने से आयी. सेंट्रल लाइन पर ठाकुरली स्टेशन के पास सुबह 6.30 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) जा रही एक ट्रेन के पैन्टोग्राफ (इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर लगी लोहे की छड़) टूट जाने के बाद यात्रियों को ट्रेन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा.
सेवा ठप होने से नाराज लोगों के पत्थरबाजी में कुछ मोटरमैन घायल हो गये. कम से कम तीन वाहनों में भी नाराज लोगों ने आग लगा दी. गड़बड़ी से बचने के लिए ट्रेनों को पुलिस सुरक्षा में ले लिया गया है. इस स्थिति से निबटने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थिति की समीक्षा की और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. मुख्यमंत्री ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से भी इस मामले में बातचीत की और आवश्यक उपाय करने पर चर्चा की. राज्य के गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री खुद पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
लोगों के हिंसक प्रदर्शन के बाद हार्बर और सेंट्रल लाइन के मोटरमैन ने हड़ताल का आह्वान किया, जिसके बाद मुंबई की लाइफ लाइन थम सी गयी. रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, लोगों के हिंसक प्रदर्शन में मोटरमैन के घायल होने के कारण उन्होंने हड़ताल का फैसला लिया, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद उन्होंने हड़ताल वापस ले ली है. इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री ने गृह राज्य मंत्री को हर एहतियात बरतने का निर्देश दिया है.