Advertisement
महंगी पड़ी ट्रिपल लोडिंग सौ बाइकर्स पकड़े गये
छपरा (सारण) : नये वर्ष के पहले दिन शहर में बाइक पर ट्रिपल सवारी करना हुड़दंगियों को महंगा पड़ा. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 100 बाइक को पुलिस ने जब्त कर ली और चालान काट दिया. बाइक पर ट्रिपल लोडिंग कर शहर में घूमने वालों की पुलिस ने जम कर खबर ली. सुबह […]
छपरा (सारण) : नये वर्ष के पहले दिन शहर में बाइक पर ट्रिपल सवारी करना हुड़दंगियों को महंगा पड़ा. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 100 बाइक को पुलिस ने जब्त कर ली और चालान काट दिया. बाइक पर ट्रिपल लोडिंग कर शहर में घूमने वालों की पुलिस ने जम कर खबर ली. सुबह से ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस ने जांच अभियान चलाना शुरू कर दिया.
पुलिस द्वारा शुरू किये गये अभियान के कारण बाइक पर ट्रिपल लोड चलने वालों में हड़कंप मच गया. शहर के नगर थाना, भगवान बाजार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया. जिसमें थाना चौक, नगर पालिका चौक, गांधी चौक, मौना चौक, साढ़ा ढ़ाला, भगवान बाजार चौक, दारोगा राय चौक, श्यामचक, ब्रrाचक पुल समेत कई स्थानों पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया.
डीटीओ ने चलाया जांच अभियान : बाइक पर ट्रिपल लोडिंग चलने वालों के खिलाफ जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर सिन्हा ने भी गुरुवार को विभिन्न जगहों पर चलाया. इस दौरान करीब 40 दोपहिया वाहनों को पकड़ा और जुर्माना किया. दो दिनों के अंदर परिवहन विभाग के द्वारा जांच में पकड़े गये वाहनों से करीब दो लाख रुपये जुर्माना की राशि वसूली गयी.
सभी थानों में चला अभियान : पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन जांच के अलावा सभी थाने की पुलिस पेट्रोलिंग करती रही. बाजार, चौक – चौराहों, प्रसिद्ध मंदिरों, दर्शनीय स्थलों पर सक्रिय रही. इस दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रही. इस दौरान करीब दर्जन भर वैसे लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया जो हुड़दंग मचा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement