सरसी(पूर्णिया)/मधेपुरा: नव वर्ष का पहला दिन चम्पावती के इमली टोला वासी ग्रामीणों एवं पुरैनी के डुमरैल ग्राम वासियों के लिए काला दिन साबित हुआ. इमली टोला में सड़क के किनारे दरवाजे पर खड़ी 10 वर्षीय बच्ची सीता कुमारी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना की खबर से इमली टोला एवं डुमरैल में मातमी कोहराम मच गया. दोनों ही गांव में गुरुवार को किसी के घर चूल्हा नहीं जला. जीजा के घर नववर्ष का उत्सव मनाने आयी 10 वर्षीय सीता कुमारी की मौत के सदमे को उनका परिवार ही नहीं पूरा गांव बरदाश्त नहीं कर पा रहा था.
मृतक सीता के जीजा एवं बहन की चीत्कार से पूरे गांव में मातम रहा. मृतक सीता की बहन अपने बहन के शव के समीप विलाप करते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी तथा चीत्कार कर कह रही थी कि यह भगवान ने मेरे साथ क्या किया. मेरी बहन को कोई लौटा दो. परिजनों की चीत्कार को देख हर आने जाने वाले का कलेजा पसीज रहा था. पूरा गांव नव वर्ष के उत्सव से अलग-थलग नजर आया. किसी के घर चूल्हा नहीं जला.
नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
इस संबंध में सरसी थानाध्यक्ष विधानचंद प्रसाद ने बताया कि परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की बात कही गयी है. परिजनों द्वारा लिख कर दिया गया है कि वे पोस्टमार्टम तथा प्राथमिकी नहीं करना चाहते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर वे लिख कर देते हैं तो प्राथमिकी निश्चित रूप से दर्ज की जायेगी.