बीहट: एफसीआइ थाने के समीप उच्च पथ-31 पर तेज गति से जाती एक स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक ने पीछे से मारुति ऑल्टो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन उसके भीतर बैठे लोग बाल-बाल बच गये. स्कॉर्पियो गाड़ी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
वाहन में बैठे तीनों लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में ले लिया गया है. जानकारी के अनुसार, उसमें से कुछ लोग शराब के नशे में धुत थे. मारुति ऑल्टो सवार वीरपुर थाना अंतर्गत डीह निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार सिंह ने थाने में घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग सपरिवार सिमरिया घाट स्थित कालीधाम के स्वामी चिदात्मन जी महाराज का दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे.
एफसीआइ थाने के समीप पीछे से तेजी से आ रही स्कॉपियो द्वारा धक्का मार कर गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. थानाप्रभारी रंजीत रंजन ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर अवश्य कार्रवाई की जायेगी.