11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैडेटों ने सृजनात्मक कला का प्रदर्शन किया

कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में 22 दिसंबर से चल रहे एनसीसी सीनियर व जूनियर डिवीजन का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को संपन्न हुआ. शिविर का समापन कैंप फायर व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. इस दौरान कैडेटों ने जन जागरण को लेकर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही दहेज व नशा उन्नमूलन […]

कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में 22 दिसंबर से चल रहे एनसीसी सीनियर व जूनियर डिवीजन का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को संपन्न हुआ. शिविर का समापन कैंप फायर व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. इस दौरान कैडेटों ने जन जागरण को लेकर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही दहेज व नशा उन्नमूलन को लेकर रैलियां निकाली. कैडेटों को फायरिंग का भी प्रशिक्षण मिला.
इधर, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित कैंप फायर व सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैडेटों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश किये. डॉ सीएम पांडेय, आशुतोष मुखर्जी के संयोजन व निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इसमें कैडेटों ने अपनी सृजनात्मक कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्राचार्य कर्नल वी के भट्ट ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमने पिछले वर्ष कई उपलब्धियां हासिल की.
नया साल हमारे लिए इससे भी अच्छा होगा. उन्होंने कैडेटों के क्षमता व आत्मविश्वास की तारीफ की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुजीता भट्ट, श्रितिराज के अलावा रजिस्ट्रार ले कर्नल ए.के. रजक, प्रधानाध्यापक स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने फायरिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कैडेट आलोक, वैभव, मनीष, बादल को पुरस्कृत किया. संचालन मास्टर ऑफ सेरेमनी के रूप में कैडेट अभिषेक सिंह व कोपल भट्ट ने किया. कैडेट दिनकर, साकिब, पीयूष, सिंकू, विमल, रजत, प्रतीक, अदिति, शीतल, सोमैया, सोनाली, विकास, सचिन, सत्य राज, विवेक, सुकृति, शिवम, संजय, अमन, निखिल, मनीष, आकाश, प्रतीक ने देश भक्ति सामाजिक संदर्भ हास्य व लोक परंपराओं के साथ आधुनिक गीत व नृत्य पेश कर समा बांध दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें