नवगछिया: नवगछिया स्टेशन रोड स्थित प्रगति मोबाइल सेंटर में हुई चोरी का नवगछिया जीआरपी ने उदभेदन कर लिया है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार चोरों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दुकान से चोरी गये मोबाइलों में से 17 मोबाइल भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार चोर नवगछिया के बीसंय टोला निवासी मुनीलाल मांझी का पुत्र सचिन मांझी उर्फ जग्गा, नगरह निवासी अंबिका नाथ झा का पुत्र मंगल कुमार उर्फ जयकांत कुमार, शंभू नाथ दास का पुत्र प्रीतम कुमार हैं.
पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे लोग मोबाइल दुकानदार से परिचित थे. उन लोगों का बराबर उस मोबाइल दुकान पर आना-जाना होता था. चोरी में एक बैंगा नामक चोर भी शामिल था, जो पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं में संलिप्त रहा है. चोरों ने चोरी करने के बाद सारे मोबाइल नवगछिया के जवहार सिंह नामक लॉज के एक कमरे में रखे थे.
चोर गिरोह में कुछ छात्र भी
नवगछिया के एएसपी रामाशंकर राय ने भी नवगछिया में पूर्व में हुई चोरी की अन्य घटनाओं और एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकासी करने के मामले को लेकर सभी से पूछताछ की. एएसपी ने कहा कि इस चोरी के घटना के उद्भेदन से एक चोर गिरोह का परदाफाश हुआ है. गिरोह में कुछ छात्र भी शामिल हैं. उन्होंने जीआरपी थानाध्यक्ष शरत कुमार को सभी मोबाइल का सीडीआर निकालने का निर्देश दिया है.
बीते वर्ष 11 नवंबर को हुई थी चोरी
मालूम हो की 11 नवंबर 2014 की रात नवगछिया स्टेशन रोड स्थित मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने मोबाइल व अन्य समान चुरा लिये थे. चोरों को गिरफ्तार करने में नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष शरत कुमार, अनि सुबोध ठाकुर, पुरुषोत्तम कुमार पुलिस बल के साथ थे.