अररिया: जिलावासियों ने गुरुवार को नये साल के पहले दिन का पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. आम अवाम से लेकर सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी एक दूसरे को मुबारकबाद देते रह़े शहर की सड़कों पर अन्य दिनों के मुकाबले चहल पहल भी कम दिखी़.
सरकारी कार्यालय खुले रहने के बावजूद समाहरणालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा़ हां दिन भर मांस व मुर्गो की दुकानों पर भीड़ रही़ पर गुरुवार होने के कारण दुकानदारों के उम्मीद की अपेक्षा बिक्री कम रही.
गुरुवार को समहरणालय परिसर स्थित सभी कार्यालय यूं तो खुले रह़े डीएम नरेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय कुमार वर्मा के अलावा एसडीओ संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम, डीसीएलआर विकास कुमार, डीटीओ मनोज कुमार शाही, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्घ यादव, नप के कार्यपालक पदाधिकारी निरंजन शर्मा के अलावा वरीय उप समाहर्ता प्रदीप कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभय कुमार, महिला विकास निगम के डीपीएम डॉ धर्मेद्र कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश प्रसाद व जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी कपिल कुमार आदि भी अपने अपने कार्यालयों में दिख़े दफ्तरों में भीड़ न के बराबर थी़ कई कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या भी अन्य दिनों के मुकाबले कम थी़ मिली जानकारी के अनुसार डीएम, एसपी व सदर एसडीओ को अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके कार्यालय पहुंच कर मुबारकबाद दी़ लोक अभियोजक महेश्वर शर्मा भी अधिकारियों व अन्य लोगों को घूम घूम कर नव वर्ष की शुभकामना देते दिख़े दूसरी तरफ अपनी चहल पहल व भीड़ भाड़ के लिए मशहूर समाहरणालय परिसर में साल के प्रथम दिन सन्नाटा पसरा रहा़ चाय-पान के सारे स्टॉल बंद थ़े बस कहीं-कहीं इक्का दुक्का लोग ही परिसर में दिख़े डीआरडीए कार्यालय में निदेशक मनोज कुमार झा कुछ संचिकाओं को निबटाने में जरूर व्यस्त दिख़े आलम ये रहा कि डीएम के जनता दरबार में जहां आम तौर पर पांच से छह दर्जन फरियादी पहुंचते रहे हैं़ गुरुवार को दर्जन भर लोग ही पहुंच़े.