11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कात्यानी स्थान में कविता पाठ से हुआ नव वर्ष का आगाज

फोटो है 2 में कैप्सन : कविता पाठ करते कवि चौथम. नव वर्ष के मौके गुरुवार को पारंपरिक कवि गोष्ठी कार्यक्रम में कवियों ने शक्ति पीठ मां कात्यायनी की महिमा का गान करते हुए कविता पाठ किया. कार्यक्रम का आयोजन हिंदी साहित्य परिषद द्वारा विगत पांच वर्षों से हर नव वर्ष के मौके पर किया […]

फोटो है 2 में कैप्सन : कविता पाठ करते कवि चौथम. नव वर्ष के मौके गुरुवार को पारंपरिक कवि गोष्ठी कार्यक्रम में कवियों ने शक्ति पीठ मां कात्यायनी की महिमा का गान करते हुए कविता पाठ किया. कार्यक्रम का आयोजन हिंदी साहित्य परिषद द्वारा विगत पांच वर्षों से हर नव वर्ष के मौके पर किया जाता है. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर धर्म न्यास परिषद के सदस्य युवराज शंभु ने किया. वहीं मंच संचालन वीरेंद्र कुमार दीक्षित ने किया. मौके पर कई जिले के कवियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जयकांत पासवान, डॉ मुके श्वर मुकेश थे. कविता पाठ के दौरान कैलाश झा किंकर ने समाज में व्याप्त भौतिकता से मानव चरित्र पर पड़ रहे दुष्प्रभाव से सचेत रहने की नसीहत दी. मौके पर मधुबनी पंडित कमलनाथ झा ने मां कात्यायनी शक्ति की महिला आधारित कविता पाठ से श्रोताओं में भक्ति भाव जगाया. कवि गोष्ठी कार्यक्रम में कवियों में अवधेश्वर प्रसाद सिंह, वासुदेव प्रसाद विधाता, शंकरानंद, अनिमा रानी, शिव कुमार सुमन, निशांत कुमार सुमन, सुमन शेखर, इंद्रदेव प्रसाद, अशोक कुमार चौधरी ने गजल के राग पर श्रोताओं का मन मोह लिया. आयोजित कवि गोष्ठी के व्यवस्थापक का कमान धर्म न्यास समिति के चंदेश्वरी राम एवं कैलाश वर्मा ने संभाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें