10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम की बेरुखी के बावजूद मनाया नये साल का जश्न

01 बोक 53 – वाहन में थिरकते युवा संवाददाता, गोमियामौसम की बेरुखी के बावजूद गोमिया के लोगों ने नये साल 2015 का जश्न मनाया. पिकनिक स्थलों पर भीड़ उमड़ी. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे, बावजूद लोगों को उत्साह कम नहीं हुआ. तेनुघाट डैम के अलाव ललपनिया के छरछरिया झरना, कोनार व बोकारो नदी […]

01 बोक 53 – वाहन में थिरकते युवा संवाददाता, गोमियामौसम की बेरुखी के बावजूद गोमिया के लोगों ने नये साल 2015 का जश्न मनाया. पिकनिक स्थलों पर भीड़ उमड़ी. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे, बावजूद लोगों को उत्साह कम नहीं हुआ. तेनुघाट डैम के अलाव ललपनिया के छरछरिया झरना, कोनार व बोकारो नदी तट पर लोगों ने सपरिवार मौज-मस्ती की. बाहर से काफी संख्या में लोग वाहन पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे. फिल्मी गीतों पर जमकर नृत्य किया. गोमिया के होटलों व रेस्टोरेंट में पूरी तैयारी की गयी थी. झुमरा के ग्रामीणों ने भी नये साल मनाया. सीआरपीएफ 26 बटालियन द्वारा दो जनवरी को स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता होगी. गश्त लगाती रही पुलिस : गोमिया के पिकनिक स्थलों पर दिन भर पुलिस गश्त लगाती रही. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. गोमिया थानेदार वीरेंद्र कुमार राम खुद दल बल के साथ गश्त लगाते रहे. ललपनिया, महुआटांड व आइइएल थाना पुलिस भी सक्रिय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें