19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदरपुर से चार को निकलेगा जुलूसे मोहम्मदी

मरकजी एदारा दारुल उलूम अहले सुन्नत अलीमिया अनवारुल ने शुरू की तैयारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : दामोदरपुर कांटी के मरकजी एदारा दारुल उलूम अहले सुन्नत अलीमिया अनवारुल उलूम से 4 को जुलूसे मोहम्मदी निकाला जायेगा. पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद सल्ललल्लाहो अलैहे अवसलम के यौम-ए-वेलादते के सआदत के मौके पर सुबह आठ बजे यह जुलूस निकलेगा. इसके लिए तैयारी […]

मरकजी एदारा दारुल उलूम अहले सुन्नत अलीमिया अनवारुल ने शुरू की तैयारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : दामोदरपुर कांटी के मरकजी एदारा दारुल उलूम अहले सुन्नत अलीमिया अनवारुल उलूम से 4 को जुलूसे मोहम्मदी निकाला जायेगा. पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद सल्ललल्लाहो अलैहे अवसलम के यौम-ए-वेलादते के सआदत के मौके पर सुबह आठ बजे यह जुलूस निकलेगा. इसके लिए तैयारी की जा रही है. जुलूस की कयादत गुलाम मुस्तफा अलिमी फरमायेंगे. जुलूस का आगाज तिलावत-ए-कुरान से होगा. यह जुलूस दारुल उलूम से निकल कर तेगिया मार्केट होते हुए मेहदी हसन चौक, जूरन छपरा, सरैयागंज व बनारस बैंक चौक होते हुए तिलक मैदान पहुंचेगा. यहां ओलमा-ए-कराम व शोहरा इस्लाम के नूरानी बयानात, नात-ए-रसूल का आयोजन होगा. यह जानकारी शहनवाज रजा फैजी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें