17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के गढ़ में बेखौफ पहुंचे पर्यटक

प्रतिनिधि, रायडीह/भरनो/घाघरा/चैनपुर/बसिया/पालकोट/सिसई/बिशुनपुर/जारी/डुमरी/कामडारा :नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित पिकनिक स्पॉटों में गुमला के लोग बेखौफ पहुंचे. लोगों ने नववर्ष का स्वागत पूरे उत्साह व उमंग के साथ किये. रायडीह प्रखंड के अतिउग्रवाद प्रभावित हीरादह में भारी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. दिन के 10 से शाम पांच बजे तक यहां लोगों को पिकनिक मनाते हुए […]

प्रतिनिधि, रायडीह/भरनो/घाघरा/चैनपुर/बसिया/पालकोट/सिसई/बिशुनपुर/जारी/डुमरी/कामडारा :नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित पिकनिक स्पॉटों में गुमला के लोग बेखौफ पहुंचे. लोगों ने नववर्ष का स्वागत पूरे उत्साह व उमंग के साथ किये. रायडीह प्रखंड के अतिउग्रवाद प्रभावित हीरादह में भारी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. दिन के 10 से शाम पांच बजे तक यहां लोगों को पिकनिक मनाते हुए देखा गया. वहीं रायडीह के शंख नदी के किनारे भी लोगों ने भारी संख्या में पहुंच कर नववर्ष का स्वागत किये और स्वादिष्ट भोजन का मजा लिये. जारी व चैनपुर प्रखंड के शंख व लावा नदी के समीप सैलानियों की भीड़ देखी गयी. प्रखंड मुख्यालय से सटे होने के कारण यहां लोगों ने खूब मजा किये. डुमरी प्रखंड के टांगीनाथ धाम, जारी प्रखंड के लावा व बासा नदी के तट के किनारे अद्भुत नजारा था. पिकनिक मनानेवालों की झुंड लगी थी. युवक नागपुरी गीत की कैसेट पर थिरक रहे थे. कई लोगों ने नदी मंे स्नान किये. बसिया प्रखंड के बाघमुंडा जलप्रपात में गुमला सहित जशपुर, खूंटी व ओडि़शा राज्य के सैलानी भी पहुंचे और नववर्ष का स्वागत किये. स्कूल के छात्र-छात्राएं भी मंडली बना कर पहुंचे. बसिया कोयल नदी के किनारे चारों ओर बड़े-बडे़ डेग में खाना बनाने का अदभुत नजारा था. बिशुनपुर व घाघरा प्रखंड के प्रमुख नदियों में लोग पहुंच कर पिकनिक मनाया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के कारण लोग बेखौफ थे. कामडारा, पालकोट व सिसई प्रखंड के कंदराओं व जंगलों में भी लोगोें ने नववर्ष को सेलिब्रेट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें