01 जनवरी 2015 फाईल-1फोटो जादू-1- रंकिणी मंदिर में उमड़ा श्रद्घालुओं का जनसैलाब जादू-2- कमेटी द्वारा खिचड़ी भोग का वितरण करतेप्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा के रंकिणी मंदिर में नववर्ष 2015 का पहला दिन लोगों को पूजा करने के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे. मंदिर में पूजा करने के लिए लोगों की लंबी लाइन रही. श्रद्घालु मां रंकिणी से आर्शीवाद लेकर साल का पहला दिन शुरू किया. आज पहले दिन रंकिणी मंदिर पूजा करने के लिए पड़ोसी राज्य बंगाल, ओडि़शा और बिहार के लोग भी यहां पहुंचे. समिति की ओर से महिला और पुरुष के लिए अलग व्यवस्था की थी. शाम पांच बजे तक यहां लाइन लगी हुई है. पूजा के बाद एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामना दी. इस मौके पर पुलिस सक्रिय रही. नरवा में पिकनिक के लिए भी लोगों का हुजूम उमड़ा. युवकों ने यहां डांस व अन्य आयोजन से पूरी मस्ती की. यहां सामुदायिक केंद्र में वेस्टर्न डांस का आयोजन निदेशक है रोमियों बास्के की अगुवाई में किया गया. नये साल के कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पी रामाकृष्णा, फालगूनी सरकार व एन के सिन्हा, डी एन सिंह, जेपी शर्मा ने अहम भूमिका निभायी. समितियो द्वारा मंदिर में किया गया भोग का वितरणरंकिणी मंदिर संचालन के लिए दो कमेटी (मां रंकिणी मंदिर चैरेटेवल ट्रस्ट तथा मां रंकिणी कापड़गादी घाट विकास समिति) द्वारा महाभोग खिचड़ी का वितरण किया गया. दोनों कमेटियों ने लगभग 7 क्विंटल खिचड़ी भोग श्रद्घालुओं के बीच बांटा.
BREAKING NEWS
Advertisement
जादूगोड़ा : नये साल की मस्ती में डूबे लोग
01 जनवरी 2015 फाईल-1फोटो जादू-1- रंकिणी मंदिर में उमड़ा श्रद्घालुओं का जनसैलाब जादू-2- कमेटी द्वारा खिचड़ी भोग का वितरण करतेप्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा के रंकिणी मंदिर में नववर्ष 2015 का पहला दिन लोगों को पूजा करने के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे. मंदिर में पूजा करने के लिए लोगों की लंबी लाइन रही. श्रद्घालु मां रंकिणी से आर्शीवाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement