गया: प्रभात खबर मल्टी फेयर फन फेस्ट में बुधवार का दिन नये साल-2015 के नाम रहा. हल्की बारिश के बीच कलाकारों ने अपने परफॉरमेंस से वर्ष 2014 को विदाई दी और नये साल का स्वागत किया.
दोपहर से ही स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक परफॉरमेंस पेश कर माहौल तैयार करना शुरू कर दिया था. शाम होते-होते कार्यक्रमों की ऐसी धूम मची कि हल्की बारिश व ठंड के इस मौसम में कलाकारों की प्रस्तुति ने माहौल को गरम बना दिया. उत्साह का आलम ऐसा था कि लोग लगातार कार्यक्रमों की मांग कर रहे थे. राकेश कुमार ने मुहब्बत बरसा देना तुम कि सावन आया है, आज की रात न जाना तुम, सावन आया है .. के बोल से पूरे माहौल को रोमांटिक कर दिया. हालांकि, मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम को जल्द ही समाप्त कर दिया गया. गौरतलब है कि प्रभात खबर फन फेस्ट के आयोजन में सभी कार्यक्रमों को इंवेटिका इवेंट्ज की ओर से मैनेज किया जा रहा है. गुरुवार को भी कई सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच नामचीन कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे.
नीलम व प्रभा संयुक्त विजेता : फन फेस्ट में लगातार तीसरे दिन भी महिलाओं के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 11 महिलाओं के बीच हुई इस प्रतियोगिता में नीलम देवी व प्रभा राय को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया. इन्हें गीतांजलि व खजाना ज्वेलर्स की ओर से पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा ग्रुप में महिलाओं के बीच अंताक्षरी का आयोजन भी किया गया. वहीं, पूर्णिमा डांस कंपनी, जस्ट डांस कंपनी, रॉक स्टार डांस एकेडमी, ऑसम डांस एकेडमी ने अपनी प्रस्तुति दी. जिज्ञासा ठाकुर व राहुल ने फिल्मी गीत सूरज हुआ मध्यम.. के बोल पर नृत्य कर पूरे माहौल को रोमांटिक कर दिया. इनके अलावा बरखा कुमारी व लाइसा गुप्ता ने भी नृत्य पेश किया. ट्यूलिप स्कूल के बच्चों ने कृष्ण लीला मंचन किया. रश्मि के गीतों ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया.
आयोजन के लिए प्रभात खबर का शुक्रिया
प्रभात खबर मल्टी फेयर फन फेस्ट के मुख्य प्रायोजक एरोटेक इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (माधव विला) के निदेशक नवीन कुमार ने इस आयोजन के लिए प्रभात खबर का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने फन फेस्ट के माध्यम से लोगों के लिए एक बेहतर मंच उपलब्ध कराया है. मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को व्यापार के संबंध में भी जानकारी मिल रही है. उम्मीद है कि आने वाले वर्षो में भी प्रभात खबर ऐसे कार्यक्रम करा कर शहर में व्यापक पैमाने पर बदलाव लायेगा. उन्होंने सभी शहरवासियों और प्रभात खबर के पाठकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.