गया: पिछले दो दिनों की रिकार्ड तोड़ ठंड के बाद बुधवार को गयावासियों को थोड़ी राहत मिली. सुबह में ही धूप खिला रही. लेकिन, दिन के 11 बजे से अपराह्न् तीन बजे के बीच कई जिले के इलाकों में बूंदा-बांदी हुई व आसमान में बादल छाये रहे. कई इलाकों में देर शाम भी बूंदा-बांदी हुई. मौसम विभाग की मानें, तो नव वर्ष 2015 के पहले दिन गुरुवार (एक जनवरी) को दोपहर तक बादल छाये रहने व बूंदाबांदी की संभावना है.
लेकिन, न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे आने की उम्मीद नहीं है. बुधवार को अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री रिकार्ड किया गया था. पटना से मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि एक जनवरी को दोपहर तक बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कहीं तेज, तो कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की पूरी संभावना है. दोपहर के बाद कभी धूप, तो कभी छांव की स्थिति रहेगी. उन्होंने बताया कि दो जनवरी को भी मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा. बहुत अधिक ठंड नहीं रहेगी. न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
लेकिन, तीन जनवरी से हवा का रुख बदलेगा. उत्तर-पश्चिम हवा चलने का अनुमान है. इससे शीत लहर का प्रकोप फिर शुरू होगा. पिछले दो-तीन दिनों से पूर्वी हवा चल रही है. उन्होंने बताया कि उत्तर दिशा से चलने वाली हवा के कारण ठंड का असर अधिक रहता है, क्योंकि, यह हवा बर्फ से ढंके हिमालय से होकर गुजरती हैं.