11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन : मातम में बदला नये साल का जश्न, भगदड़ में 35 की मौत

बीजिंग : चीन के संघाई शहर में नया साल की शुरुआत बुरी खबर के साथ हुई. यहां के प्रसिद्ध तटीय पर्यटक स्थल बुंड में देर रात नये साल के आगमन में आयोजित एक उत्सव के दौरान भगदड़ मच जाने से करीब 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 48 अन्य घायल हो गए.जिन 35 लोगों […]

बीजिंग : चीन के संघाई शहर में नया साल की शुरुआत बुरी खबर के साथ हुई. यहां के प्रसिद्ध तटीय पर्यटक स्थल बुंड में देर रात नये साल के आगमन में आयोजित एक उत्सव के दौरान भगदड़ मच जाने से करीब 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 48 अन्य घायल हो गए.जिन 35 लोगों की मौत हुई है, उनकी भी उम्र 16 साल से 36 साल के बीच है. मारे गये लोगों में 25 महिलाएं और 10 पुरुष हैं.

घायल हुए लोगों में अधिकतर 20 साल के आसपास के हैं और इनमें महिलाओं की संख्या अधिक है. चीन की समाचार एजेंसी शिनहुआ के अनुसार, मारे गये लोगों में दस की पहचान हो चुकी है. वहीं, इस्टडेली डॉट कॉम की खबर के अनुसार, इस दुर्घटना के बाद शंघाई में नये साल के जश्न से जुड़े सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि पीड़ितों को तभी तरह की मदद करेगी.

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार नये साल के स्‍वागत में आयोजित इस उत्‍सव में काफी संख्‍या में लोग जमा हुए थे. उत्सव में लोगों की भारी भीड़ जमा थी जबकि सुरक्षा के इंतजाम उतने अच्‍छे नहीं थे. तभी अचानक अफवाह की वजह से वहां भगदड़ मच गई.

सभी लोग इधर-उधर दौड़ने लगे. इस वजह से कई लोग कुचले गये. बाद में पता चला कि 35 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि लगभग 48 लोगों को घायल अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में अधिकतम विद्यार्थी हैं. एजेंसी ने बताया कि अभी भगदड़ के कारणों का पता नहीं चल पाया है,

लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि किसी ने अफवाह उड़ायी थी कि वहां बम है. ट्विटर पर दिखाई गई फोटोज में आयोजन स्थल में लोगों की काफी भीड़ दिखी. कुछ फोटोज में बचाव कर्मियों को लोगों को बचाते हुए और घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेंस खड़ी हुई दिखायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें