जमशेदपुर: राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद जमशेदपुर पूर्व के विधायक रघुवर दास पहली बार शहर आ रहे हैं. भाजपा के अलावा बस्ती विकास समिति समेत कई संगठनों ने उनके स्वागत की तैयारी की है. जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया जायेगा.
पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक से मुख्यमंत्री तक का सफर तय करने वाले रघुवर दास के स्वागत को लेकर इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
इसकी तैयारी को लेकर रामबाबू तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र, खेमलाल चौधरी समेत सभी मंडलों के अध्यक्ष और प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे. सोनारी एयरपोर्ट पर दोपहर बारह बजे सीएम का स्वागत किया जायेगा. इसके बाद सीएम साकची शहीद चौक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
साकची नौ नंबर स्टैंड पर भाजपा नेता गुरुदेव सिंह राजा के नेतृत्व में स्वागत होगा, जबकि गोलमुरी बाजार चौक में गोलमुरी भाजपा द्वारा दिनेश कुमार के नेतृत्व में स्वागत किया जायेगा. शाम चार बजे एग्रिको मैदान में बस्ती विकास समिति द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. बैठक में कमलेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, अप्पा राव, गुरुदेव सिंह राजा, गुंजन यादव, पवन अग्रवाल, रामबाबू शाह, दिनेश सिंह, संजीव सिंह, राकेश सिंह, बोल्टू सरकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.