22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक की तबीयत बिगड़ी

– दूसरे दिन भी अनशन पर रहे बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र – प्रशासनिक व्यवस्था से खिन्न हैं विधायक, कहा संवेदनहीन सरकार के हाथों में जनता की बागडोर मेरी बस इतनी सी मांग, पुल पर हो व्यवस्था, लोगों को मिले लाभएडीएम से भी नहीं मिला कोई ठोस आश्वासनवरीय संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु पर लगनेवाले महाजाम के […]

– दूसरे दिन भी अनशन पर रहे बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र – प्रशासनिक व्यवस्था से खिन्न हैं विधायक, कहा संवेदनहीन सरकार के हाथों में जनता की बागडोर मेरी बस इतनी सी मांग, पुल पर हो व्यवस्था, लोगों को मिले लाभएडीएम से भी नहीं मिला कोई ठोस आश्वासनवरीय संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु पर लगनेवाले महाजाम के स्थायी समाधान के लिए मंगलवार से अनशन पर बैठे बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र का दूसरे दिन भी अनशन जारी रहा. इस दौरान बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे विधायक की तबीयत बिगड़ गयी. उनका मुंह सूख रहा था और उलटी की शिकायत आ रही थी. तीन बार करवायी जांच, नहीं मिली पुलिसविधायक ने बताया कि संवेदनहीन सरकार के हाथों में जनता की बागडोर चली गयी है. ठीक उसी तरह से यहां की प्रशासनिक व्यवस्था भी चल रही है. यहां का प्रशासन झूठ बोलता है. विक्रमशिला सेतु पर हमने दिन भर में तीन बार अपने आदमियों को जांच करने के लिए भेजा तो वहां एक भी पुलिस का जवान नहीं मिला. सिर्फ दिखावा के लिए क्रेन रखा गया था. उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे, दोपहर 12 व दो बजे जब हमारे कार्यकर्ताओं ने पुल का निरीक्षण किया तो वहां पुलिस का जवान नहीं मिला. विधायक का कहना है कि हमारी तो इतनी सी मांग है कि पुल पर व्यवस्था दिखना चाहिए. इसका लाभ लोगों को मिलना चाहिए. वहां 24 घंटे पुलिस के जवान मुस्तैद हों ताकि जाम न लगे. एडीएम हरिशंकर प्रसाद हमसे मिलने आये थे पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें