फोटो विद्या सागर : – काजीवलीचक यतीमखाना के बच्चों में नववर्ष का उत्साह चरम पर- बच्चों को इंतजार, लोग यहां आकर उनके साथ मनाये नववर्ष संवाददाता,भागलपुर यतीमखाना का नाम आते ही लोगों के दिलों में आस्था जग उठती है. यहां के अनाथ व यतीम बच्चों के प्रति एक अजीब स्नेह दिल में उमड़ने लगती है. काजीवलीचक स्थित यतीम खाना इसलामिया में लगभग 35 अनाथ व यतीम बच्चे रहते हैं. यहां के बच्चे अपने गम को भुला कर दूसरों के लिए नि :स्वार्थ भाव से सेवा करते हैं. दूसरों के गम को अपने किरदार व प्रेम से दूर कर देते हैं. नववर्ष को लेकर यहां के बच्चों में काफी उत्साह है. नये साल के पहले दिन की प्लानिंग है कि आपस में ही मैच खेलेंगे. यहां रह रहे अब्दुल अजीज, हारूण इस्माइल, आजम आलम, इदरीस कुरबान, मो कैफ, फिरोज आलम व मो सुलतान ने बताया कि नये वर्ष को लेकर उत्साह तो है, लेकिन इस बात का अफसोस है कि खुशियों के कुछ पल लोग यहां के बच्चों के बीच बांटने नहीं आते हैं. कुछ एक साल छोड़ दें, तो नये वर्ष पर शहर से कोई भी बच्चों के बीच खुशी मनाने नहीं आया है. अगर कोई उनके बीच आता है, तो उनकी खुशी दोगुनी हो जाती है.यतीमखाना के मौलाना मोइनउद्दीन कासमी ने बताया कि यतीमखाना में बांका, कहलगांव, पीरपैंती, मुंगेर, सन्हौला व भागलपुर के अलग-अलग मोहल्लों के अनाथ व यतीम बच्चे यहां रहते हैं. उन्हें दीन-ए-इसलाम की तालिम के साथ-साथ अंगरेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई करायी जाती है. यतीम खाना लोगों के चंदा पर अग्रसर है.
कुछ पल हमारे साथ भी बिताये
फोटो विद्या सागर : – काजीवलीचक यतीमखाना के बच्चों में नववर्ष का उत्साह चरम पर- बच्चों को इंतजार, लोग यहां आकर उनके साथ मनाये नववर्ष संवाददाता,भागलपुर यतीमखाना का नाम आते ही लोगों के दिलों में आस्था जग उठती है. यहां के अनाथ व यतीम बच्चों के प्रति एक अजीब स्नेह दिल में उमड़ने लगती है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement