17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल जीवा में जुटेंगे कई ख्यात ज्योतिषी

(ज्योतिषियों की फोटो आयी है)- नगर में ज्योतिष एवं ग्रह रत्न मेला 3 व 4 को (फ्लैग)- दोनों दिन प्रात: 10 से संध्या 6 बजे तक चलेगा आयोजन- प्रवेश नि:शुल्क कूपन के माध्यम से ही हो सकेगा- प्रभात खबर व छगनलाल के शवजी का संयुक्त आयोजनजमशेदपुर : जमशेदपुर में पहली बार ज्योतिष एवं ग्रह रत्न […]

(ज्योतिषियों की फोटो आयी है)- नगर में ज्योतिष एवं ग्रह रत्न मेला 3 व 4 को (फ्लैग)- दोनों दिन प्रात: 10 से संध्या 6 बजे तक चलेगा आयोजन- प्रवेश नि:शुल्क कूपन के माध्यम से ही हो सकेगा- प्रभात खबर व छगनलाल के शवजी का संयुक्त आयोजनजमशेदपुर : जमशेदपुर में पहली बार ज्योतिष एवं ग्रह रत्न मेले का आयोजन किया जा रहा है. प्रभात खबर एवं जेवर विक्रेता केशव जी छगनलाल के संयुक्त तत्वावधान में साकची स्थित होटल जीवा में आगामी तीन एवं चार जनवरी (2015) को मेला लगेगा. इस मेले में कई प्रख्यात ज्योतिषी पधार रहे हैं. मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. मेला दोनों दिन प्रात: 10:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक चलेगा. इसमें प्रवेश नि:शुल्क होगा, जहां लोग अपनी समस्याओं के समाधान एवं सुझाव प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए प्रवेश कूपन प्रभात खबर के काशीडीह स्थित कार्यालय सहित दिवा शोरूम (साकची एवं बिष्टुपुर), रीड एंड टेलर के साकची एवं बिष्टुपुर स्थित शोरूमों, अरविंद शोरूम (साकची) तथा साकची एवं बिष्टुपुर स्थित ली के शोरूम से प्राप्त किया जा सकता है.ये ज्योतिषी रहेंगे उपस्थित1. पं वसंत ब्यास2. पं गोपाल पाठक3. आचार्य मिथिलेश मिश्र4. पं आर के तिवारी5. आचार्य विजय प्रकाश6. पं कौशल मिश्रा7. आचार्य उमेश कुमार तिवारी8. पं राजू चक्रवर्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें