13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडवोकेसी मीट में परिवरिश योजना के क्रियान्वयन पर जोर

कटिहार . जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गयी परिवरिश योजना का लाभ मार्गदर्शिका अनुसार हर जरूरतमंदों को दिया जायेगा. शहर के कालीबाड़ी के समीप केएनपी प्लस व सीएससी के तत्वावधान में बुधवार को आयोजित एडवोकेसी मीट के उद्घाटन के बाद प्रभावित […]

कटिहार . जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गयी परिवरिश योजना का लाभ मार्गदर्शिका अनुसार हर जरूरतमंदों को दिया जायेगा. शहर के कालीबाड़ी के समीप केएनपी प्लस व सीएससी के तत्वावधान में बुधवार को आयोजित एडवोकेसी मीट के उद्घाटन के बाद प्रभावित परिवारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया जा चुका है.

इस अवसर पर मौजूद कई सीडीपीओ को श्री तिवारी ने आवश्यक निर्देश भी दिये हैं. मौके पर केएनपी प्लस के अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि एचआइवी ग्रसित लोगों का करीब 150 आवेदन परिवरिश योजना के लिए दिया गया है.

लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु मिश्रा, मनीषा कुमारी, सुनीता कुमारी, संगीता कुमारी, निकहत आरा, प्रियंका भारती, गायत्री कुमारी, कुमारी सुषमा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी, मनोज ठाकुर, जीतेंद्र महाराज, चंदन पाठक, भीम लाल यादव, चाइल्ड लाइन के रवींद्र, अरुण कुमार झा आदि मौजूद थे. इस अवसर पर एचआइवी ग्रसित 12 बच्चे को पोषक युक्त कीट प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें