17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक किसान सलाहकार के परिजन को संघ ने प्रदान की सहायता राशि

सुपौल: जिला किसान सलाहकार संघ ने ट्रेन हादसे में मरौना प्रखंड के गनौरा पंचायत के किसान सलाहकार अशोक प्रसाद मंडल की पत्नी डेजी कुमारी को जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित यांत्रिकीकरण मेला के दौरान 51 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार, जिलाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह […]

सुपौल: जिला किसान सलाहकार संघ ने ट्रेन हादसे में मरौना प्रखंड के गनौरा पंचायत के किसान सलाहकार अशोक प्रसाद मंडल की पत्नी डेजी कुमारी को जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित यांत्रिकीकरण मेला के दौरान 51 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार, जिलाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह निक्कू डीएओ संतलाल साह ने संघ की ओर से यह राशि प्रदान की. मौके पर डीएओ श्री साह ने मृतक स्व मंडल के परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमार ने अनुकंपा के आधार पर मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से मृतक के परिजन को पांच लाख का मुआवजा व अनुकंपा पर नौकरी की मांग को लेकर संघ द्वारा आंदोलन चलाया जायेगा. मालूम हो कि स्व मंडल सदर प्रखंड के बसबिट्टी पंचायत के रहने वाले थे.

ट्रेन हादसे में हुए उनकी मौत के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमार ने यह राशि भेंट करने की घोषणा की थी. इस मौके पर संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव पिंटू कुमार पासवान, जिला सचिव पप्पू कुमार, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, विजय यादव, उमेश प्रसाद मेहता, अशोक कुमार, पवन कुमार मंडल, उमाकांत कामत, अरविंद कुमार, उपेंद्र कामत, फजूउल रहमान, मनोज यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें