सिमडेगा. सूचना अधिकार कार्यकर्ता इफतखारूल हक ने विधायक विमला प्रधान को ज्ञापन सौंप कर 26 जनवरी से 31 जनवरी तक लगनेवाले गांधी मेला को डाकमुक्त करने की मांग की है.
सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि पूर्व में गांधी मेला का डाक पर रोक लगाने का निर्णय की जानकारी विधायक विमला प्रधान द्वारा अखबार के माध्यम से दी गयी थी.
किंतु इस दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया. बंदोबस्ती के कारण मेले का अस्तित्व संकट में पहुंच गया है. दुकानदारों से मनमाने तरीके से टैक्स की वसूली की जाती है. परिणाम स्वरूप मेला धीरे-धीरे फीका पड़ता जा रहा है.