10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध ईंट भट्ठों पर अंकुश लगायें : एसडीओ

हरिहरगंज : पलामू. छतरपुर एसडीओ रंजीत कुमार लाल ने बुधवार को हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. एसडीओ श्री लाल ने हरिहरगंज में चल रहे अवैध रूप से चिमनी ईंट भट्ठा पर अंकुश लगाने की बात कही. कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि बिना टैक्स व […]

हरिहरगंज : पलामू. छतरपुर एसडीओ रंजीत कुमार लाल ने बुधवार को हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. एसडीओ श्री लाल ने हरिहरगंज में चल रहे अवैध रूप से चिमनी ईंट भट्ठा पर अंकुश लगाने की बात कही. कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि बिना टैक्स व बिना प्रदूषण नियंत्रण का लाइसेंस लिये चिमनी ईंट भट्ठा धडल्ले से चलाया जा रहा है. इस बाबत जल्द ही माइनिंग के कॉमर्शियल ऑफिसर को कार्रवाई के लिए लिखेंगे. साथ ही हरिहरगंज में वैसे व्यवसायी पर कार्रवाई की जायेगी, जिनके कागजात दुरुस्त नहीं है.

बगैर कागजात के चल रहे वाहनों पर भी अंकुश लगाया जायेगा. उन्होंने बीडीओ प्रभाकर ओझा को निरीक्षण के दौरान दिशा-निर्देश दिया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन,इंदिरा आवास योजना,पारिवारिक लाभ योजना,मनरेगा की समीक्षा की. सभी नये पेंशनधारी जिनकी स्वीकृति मिल गयी है, खाता खुल गया है, वैसे पेंशनधारियों को पेंशन शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया है. बीडीओ श्री ओझा ने एसडीओ से मांग की कि प्रत्येक सप्ताह में कम से कम एक दिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय में निश्चित रूप से रहें. एसडीओ श्री लाल ने एमओ रामलखन राम को कार्य करने का निर्देश दिया.

एसडीओ श्री लाल ने धोती, साड़ी योजना के तहत गरीबों के धोती साड़ी वितरण करने का निर्देश दिया. सीडीपीओ कार्यालय में पर्यवेक्षिका रीता देवी के अनुपस्थित रहने पर दो दिन के वेतन काट लिया और स्पष्टीकरण मांगा. श्री लाल कौशल विकास भवन का भी औचक निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें