लोहरदगा. जिलेवासी नववर्ष का स्वागत को पूरी तरह तैयार हैं. वर्ष 2014 से जो भी खुशियां या गम मिली, उन्हें बिसार कर अब 2015 के स्वागत में जुटे हैं और हरेक के मन में सिर्फ यही तमन्ना है कि आनेवाला वर्ष उनके लिए सिर्फ और सिर्फ खुशियां लेकर आये.
जो भी गलतियां, भूल चूक हुई वो दोहरायी नहीं जाये. आनेवाला कल बेहतर हो, रिश्ते सबके साथ मधुर हों, हम भी लोगों की मदद करें और लोग भी हमारा सहयोग करें. इसी उम्मीद के साथ लोहरदगा जिला के लोगों ने वर्ष 2014 को विदाई दी है. लोग नये वर्ष का स्वागत जश्न मना कर कर रहे हैं. लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. हर ओर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.