11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक धंसा, बाल-बाल बची मालगाड़ी

बरौनी . पूर्व-मध्य रेलवे के बरौनी जंकशन के मुख्य वीआइपी प्लेटफॉर्म संख्या चार पर बुधवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण रेलवे पटरी धंसने से शेखपुरा से खजौली जा रही बालू लदी केजेआइ अप मालगाड़ी बेपटरी होने से बाल-बाल बच गयी. रेल अधिकारियों ने बताया कि बरौनी जंकशन की प्लेटफॉर्म संख्या चार पर बालू भरी मालगाड़ी […]

बरौनी . पूर्व-मध्य रेलवे के बरौनी जंकशन के मुख्य वीआइपी प्लेटफॉर्म संख्या चार पर बुधवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण रेलवे पटरी धंसने से शेखपुरा से खजौली जा रही बालू लदी केजेआइ अप मालगाड़ी बेपटरी होने से बाल-बाल बच गयी. रेल अधिकारियों ने बताया कि बरौनी जंकशन की प्लेटफॉर्म संख्या चार पर बालू भरी मालगाड़ी पहुंचते ही उसकी पटरी धंस गयी. इस कारण मालगाड़ी असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म के किनारे को तोड़ती हुई आगे बढ़ने लगी.

दुर्घटना की आशंका को देखते हुए मालगाड़ी के चालक ने बीच प्लेटफॉर्म पर ही गाड़ी को रोक दिया. इस दौरान 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस बरौनी जंकशन के प्लेटफॉर्म पांच पर लगभग दो घंटे तक खड़ी रही. बाद में लाइन बदल कर आम्रपाली एक्सप्रेस को कटिहार की ओर से प्रस्थान कराया गया.

बरौनी जंकशन की प्लेटफॉर्म संख्या चार, पांच, छह, सात, आठ और नौ पर अप व डाउन लाइनों की सभी ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. लाइन बाधित होने के कारण आसपास के स्टेशनों पर कटिहार-समस्तीपुर सवारी गाड़ी, अवध-आसाम एक्सप्रेस, सहरसा-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें खड़ी रहीं. बरौनी जंकशन पर मालगाड़ी को आगे बढ़ाने तथा रेलवे लाइन को क्लियर करने का प्रयास जारी है. इस घटना से बरौनी जंकशन पर रेलकर्मियों के बीच घंटों अफरातफरी मची रही. गौरतलब है कि डीआरएम सोनपुर ने बरौनी जंकशन की प्लेटफॉर्म संख्या-चार पर लोडेड मालगाड़ी के परिचालन पर रोक लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें