7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह लेगा माइक्र ोसॉफ्ट का स्पार्टन

एजेंसियां, नयी दिल्लीविंडोज 10 के बारे में एक नयी बात पता चली है. खबर है कि यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम एक नये ब्राउजर पर चलेगा. दरअसल, माइक्र ोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह एक नया ब्राउजर लाने की तैयारी में है. इस नये विंडोज ब्राउजर का नाम ‘स्पार्टन’ है. हालांकि स्पार्टन इस नये विंडोज ब्राउजर का […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीविंडोज 10 के बारे में एक नयी बात पता चली है. खबर है कि यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम एक नये ब्राउजर पर चलेगा. दरअसल, माइक्र ोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह एक नया ब्राउजर लाने की तैयारी में है. इस नये विंडोज ब्राउजर का नाम ‘स्पार्टन’ है. हालांकि स्पार्टन इस नये विंडोज ब्राउजर का कोडनेम है. जनवरी में होने वाले माइक्र ोसॉफ्ट के इवेंट में इसका असली नाम पता चलने की उम्मीद है. ऐसा लग रहा है कि यह ब्राउजर पूरी तरह से नया होगा और इंटरनेट एक्सप्लोरर पर आधारित नहीं होगा.यह चौंकाने वाली बात है कि माइक्र ोसॉफ्ट इतने लंबे समय तक इंटरनेट एक्सप्लोरर से जुड़ा रहा. टेकरडार की रिपोर्ट्स के अनुसार माइक्र ोसॉफ्ट का नया ब्राउजर काफी कुछ क्र ोम और फायरफॉक्स जैसा दिखता है. यह ब्राउजर कॉमन वेबकिट के बजाय माइक्र ोसॉफ्ट चक्र जावा स्क्रि प्ट और ट्राइडेंट इंजन का इस्तेमाल करेगा. विंडोज 10 स्पार्टन और इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 दोनों के साथ आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें